कैसे होती है भांग की खेती ? क्या है नियम
भारत में भांग का इस्तेमाल दवाइयों के साथ साथ न्यूट्रिशन, पर्सनल केयर वेलनेस और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है.
उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भांग की खेती होती है.
यूरोप के कुछ देशों में भारत से अवैध तरीके से भांग और अफीम पहुंचाया जाता है जैसे इजरायल, इटली और हॉलैंड.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कितनी मांग है. यह अरबों रूपये का बाजार है.
भारत में वैध तरीके से बिकने वाली भांग का बाजार लगभग 50 करोड़ का है.
इन पौधों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दवाई और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बनाने में होता है.
यूपी, दिल्ली, सिक्किम, छ्त्तीसगढ़ और पंजाब गांजा-चरस का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले टॉप पांच राज्य हैं.
समुद्र के एक लीटर पानी में होता है इतना नमक
Learn more