कुंभ संक्रांति 2024:  शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय, मिलेगा लाभ …

जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वै

दिक पंचांग के अनुसार, 13 फरवरी 2024, मंगलवार के दिन सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

जिस वजह से 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति पर्व मनाया जाएगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ और स्नान-दान इत्यादि करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है

कुंभ संक्रांति में करे ये उपाय

– ज्योतिष  शास्त्र बताया गया है कि कुंभ संक्रांति के दिन काले तिल का दान करने से  विशेष लाभ मिलता है और इससे शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.

– कुंभ      संक्रांति के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को लोहे का दान जरूर करना चाहिए. साथ      ही सामर्थ्य अनुसार भोजन का दान भी कर सकते हैं

बुरी नजर से बचने लगाई जाती है Evil Eye, यहां जाने घर में कहां-कहां लगा सकते हैं इसे