MP Election 2023: काला चश्मा, सुंदर-सी घड़ी, ग्लैमरस अंदाज में EVM लेकर निकली 'पिंक साड़ी' वाली खूबसूरत पोलिंग अफसर, देखते रह गए लोग
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्लैमर तब देखने को मिला जब वोटिंग से पहले खरगोन में पिंक साड़ी में पोलिंग अफसर नजर आईं.
यह महिला अधिकारी पिंक साड़ी पहने, आंखों पर काला चश्मा, हाथ में घड़ी पहने ईवीएम मशीन ले जाते दिखीं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
विराज नीमा गुलाबी साड़ी और ब्लैक चश्मा पहनकर चुनावी सामग्री लेने पहुंची थीं. जब वो ईवीएम मशीन लेकर निकलीं तो सभी की नजरें ठहर गईं.
जानकारी के मुताबिक विराज नीमा को पिंक साड़ी में देख लोग उनकी तस्वीर लेने लगे .
विराज सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं. उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है.
विराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके लुक में कुछ भी गलत नहीं है. पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी और काले गॉगल्स के कारण चर्चा में आ गई थी.