रायपुर की नवरूप कौर ने बचपन में कहा था प्लेन उड़ाउंगी और आज पायलट बन गई.

नवरूप कौर मांगट प्रोफेशनल कमर्शियल पायलट बन चुकी है. एक प्राइवेट एयरवेज में उनकी ज्वाइनिंग भी हो गई है.

नवरूप कहती हैं कि मुझे याद है 3 साल की उम्र में एक रोज मम्मी-पापा से कहा- मैं पायलट बनूंगी.

लॉकडाउन मेरे सपनों पर बाधा डाल रहा था, फिर भी मैंने हार नहीं मानी.

मैंने कमर्शियल पायलट बनने के लिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की. 5 एग्जाम दिए, 200 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग पूरी की और अब पायलट बन पाई हूं.

महंगी गाड़ियां, आलीशान घर और लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिये दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति