बहुत शुभ होता है हरश्रृंगार का पौधा, जानिये इससे जुड़े Vaastu Tips
वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लगाने के लिए सभी सही दिशा का जिक्र किया गया है.
जिस प्रकार तुलसी, शमी, मनी प्लांट इत्यादि पौधों को लगाने के लिए उचित दिशा बताई गई है.
उसी तरह हरश्रृंगार के पौधों को लगाने के लिए भी सही दिशा बताई गई है.
हरश्रृंगार का पौधा जिस घर में लगा होता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं.
हरश्रृंगार का संबंध मां लक्ष्मी से होने के कारण इसे उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में लगाना चाहिए.
सही दिशा में हरश्रृंगार का पौधा लगाने से मन भी प्रसन्न रहता है.
हरश्रृंगार का पौधा किसी मंदिर के पास लगाने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद और पुण्य की प्राप्ति होती है.
हरश्रृंगार के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं.
साल में सिर्फ 1 हफ्ते के लिए खुलता है ये मंदिर, जानिये क्या है पूरी कहानी…
WATCH MORE STORY