हारमोनियम पर क्यों लगा बैन? जानिये इससे जुड़े फैक्ट
बहुमुखी प्रतिभा के धनीनोबेल पुरस्कारविजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने भी यह मान लिया की हारमोनियम में दोलनशील गामाका नोट्स नहीं बजाया जा सकता
इसके बाद साहित्यकार ने आकाशवाणी कोलकाता को खत लिखकर स्टूडियो में हारमोनियम को बंद करने की मांग रखी
1 मार्च 1940 को आकाशवाणी ने हारमोनियम पर प्रतिबंध लगा दिया
हारमोनियम का आविष्कार 1700 के दशक में यूरोप में हुआ था
19वीं सदी में पश्चिमी व्यापारियों या मिशनरियों ने हारमोनियम को भारत लेकर आए
आज के हारमोनियम में 12 सुर और 22 श्रुतियां बजाई जा सकती है
रवींद्रनाथ टैगोर के अलावा जवाहरलाल नेहरू ने भी हारमोनियम के बैन पर सहमति जताई थी
तत्काल टिकट तो सुना होगा, जानिये क्या है प्रीमियम तत्काल…
Learn more