रायपुर। “घर से प्रभावी कार्य करने में चुनौतियां एवं समाधान” पर आधारित, ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन इन्स्टिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया की रायपुर शाखा द्वारा आयोजित किया गया, एवं “कमिटी ऑन मैनेजमेंट एकाउंटिंग”, नई दिल्ली द्वारा वेबिनार को प्रसारित किया गया जिसमें पूरे देश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के वक़्ता सीए मदन मोहन उपाध्याय, जो की रायपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके है, एवं वर्तमान में “कमिटी ऑन मैनेजमेंट एकाउंटिंग”, नई दिल्ली, में को-ओप्टेड मेम्बर भी हैं, बताया कि अभी कोरोना काल में जिस तरह लोग बीमार हो रहे हैं, घर से ही काम करने में समझदारी है. घर से काम करने में ड़ाटा चोरी एवं सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए,पासवर्ड सिर्फ कीय पर्सन के पास ही होना चाहिए. इसको किसी भी स्टाफ या अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर वो स्टाफ आज या कल आपके यहां से चला गया तो वो व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है और वर्क फर्म होम में कौन क्या काम कर रहा है आप शत प्रतिशत सही नहीं बता सकते, इसलिए पासवर्ड का प्रोटेक्शन बहुत ज़रूरी है. समय-समय पर इसका बदलना भी बहुत ज़रूरी होता है, जिससे डाटा हैक होने की संभावना कम हो जाती है. क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस पर विस्तृत चर्चा एवं सुझाव भी दिया, ताकि सोशल डिस्टन्सिंग का पालन भी होता रहे एवं समय पर ऑडिट एवं आयकर के रिटर्न्स फ़ाईल किए जा सकें.

घर से कार्य करने के लिए हमें अपने स्टाफ को लैपटॉप या कंप्यूटर देना पड़ेगा और एक आफिस के जैसे समय सीमा निर्धारित करनी पड़ेगी, जिस समय वो व्यक्ति सर्वर से रिमोटली कनेक्ट कर सके और सर्वर जो है वो CA को अपने पास ही रखना चाहिए, जिससे वो देख सके कि कौनसा एम्प्लोयी क्या काम कर रहा है. वर्क फ्रॉम होम में घर वालों का भी बड़ा सहयोग लगेगा, जिससे काम करते वक़्त घर वाले उनको बार बार तंग नही करें क्योंकि इससे कार्य क्षमता पे असर पड़ता है और काम समय से पूर्ण नहीं हो पाता. उन्होंने यह भी बताया कि समय समय पर डाटा का बैकअप लेना भी बहुत ज़रूरी है वरना अगर कोई समस्या आ गयी और डाटा गायब हो गया तो उसके बहुत दुषपरिणाम हो सकते हैं इसलिए बैकअप का लेना बहुत आवश्यक है.

कार्यक्रम का शुभारम्भ रायपुर शाखा के वर्तमान चेयरमैन सीए किशोर बरडिया एवं सीए अमिताभ दुबे, सिकासा चेयरमैन द्वारा किया गया, जिसमें शाखा के वाईस चेयरमैन सीए सुरेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. “कमिटी ऑन मैनेजमेंट एकाउंटिंग”, नई दिल्ली, के चेयरमैन सीए अनुज गोयल ने भी इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर अपना उदबोधन दिया एवं इसकी आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया, एवं कमिटी के वाईस चेयरमैन सीए राजेंद्र कुमार पी द्वारा वेबिनार का समापन किया गया.