कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक परिवार के शादी की सालगिरह मनाने की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब भेड़ाघाट में फोटो खिंचवाते समय एक महिला पैर फिसलकर नर्मदा नदी में गिर गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का है। मृतका की पहचान विजयनगर रामेश्वर कॉलोनी निवासी स्वाति गर्ग के रूप में हुई है। उनके पति आशीष गर्ग आयुध निर्माणी खमारिया में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। 

READ MORE: पुल पर बड़ा हादसा टलाः तीन वाहनों में भिड़ंत, डंपर पुल पर लटका, कार नर्मदा में गिरी, मछुआरों ने बचाई चालक की जान

जानकारी के मुताबिक आशीष अपनी पत्नी स्वाति और 10 वर्षीय बेटी के साथ शादी की सालगिरह मनाने न्यू भेड़ाघाट पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार, परिवार न्यू भेड़ाघाट में घूम रहा था। स्वाति गर्ग धुआंधार फॉल के किनारे खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नर्मदा नदी में जा गिरीं। स्वर्गद्वारी के पास नदी में उनका शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

READ MORE: एनेस्थीसिया के हाई डोज से 7 मिनट तक बंद रहा दिल… ब्रेन हुआ डैमेज: भोपाल AIIMS डॉ. रश्मि वर्मा आत्महत्या प्रयास मामले में हाई लेवल कमेटी गठित, डॉ. यूनुस को HOD पद से हटाया

फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया है। भेड़ाघाट की संगमरमर चट्टानें और धुआंधार जलप्रपात पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, लेकिन नदी किनारे फोटो खिंचवाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। अगर स्वाति सावधानी से फोटो खिंचवाती तो शायद उसकी जान नहीं जाती और परिवार पर दुखों का पहाड़ नहीं टूटता।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H