आशुतोष तिवारी, रीवा. वैवाहिक आयोजनों में मेहमानों के बीच घुसने वाले बदमाश एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला प्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक वैवाहिक आयोजन के बीच स्टेज में रखा पैसों से भरा बैग पार कर दिया. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है.

ममता शर्मसार: बाड़े में प्लास्टिक के थैले में मिला नवजात, रात में रोने की आवाज सुनाई दी तो चला पता, जांच में जुटी पुलिस

घटना समान थाने के आशियाना मैरिज गार्डन की बताई जा रही है. जहां थाना अतरैला के हरदहन के रहने वाले ज्ञानेंद्र तिवारी की बेटी का 23 नवंबर को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बैग में 3.20 लाख रुपए लिए थे. कार्यक्रम के बीच उन्होंने कुछ देर के लिए रुपए से भरा बैग स्टेज पर रख दिया.

6 साल के मासूम की कार्डियक अरेस्ट से मौत: पलक झपकते ही थम गईं सांसें, इस वायरस की वजह से गई जान

बताया जा रहा है कि सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त हो गए. जिसका फायदा उठाकर एक युवक स्टेज के पास आया और चुपके से बैग लेकर चंपत हो गया. कुछ देर बाद जब वे वापस आए तो बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पूरे मैरिज गार्डन में बैग की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की है.

श्मशान घाट में जैन मुनि के टॉयलेट करने पर विवाद: दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा   

समान थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि आशियाना मैरिज गार्डन में एक तिलक का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक तीसरा व्यक्ति शामिल था. जिसने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की गैंग काफी जगहों पर सक्रिय है. वारदात को अंजाम देने वाली गैंग बाहरी लग रही है. विवेचना की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus