Benefits of Weekly Fasting: नौकरी, संतान, शादी या धन की प्राप्ति का समाधान आपके सप्ताह के किसी एक दिन में छिपा हो सकता है. हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी-देवता से जोड़ा गया है और हर दिन व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है. यह केवल धार्मिक भावना नहीं, बल्कि आस्था से जुड़ा नियमित अनुशासन भी है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Also Read This: दीदी के गढ़ में हिंदू नहीं सुरक्षित : ‘मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं से की जबरन “अल्लाह-हु-अकबर” का नारा लगवाने की कोशिश ! बंगाल बीजेपी का आरोप

Benefits of Weekly Fasting
सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखने से मन की शांति मिलती है, विवाह संबंधी अड़चनें दूर होती हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है. (Benefits of Weekly Fasting)
मंगलवार हनुमान जी और मंगल ग्रह का दिन होता है. इस व्रत से रोग, शत्रु और कोर्ट-कचहरी की समस्याएं शांत होती हैं.
बुधवार का व्रत बुद्धि, व्यापार और वाणी में सुधार के लिए रखा जाता है. यह दिन गणपति और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष माना जाता है.
गुरुवार का व्रत गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इससे संतान, शिक्षा और आध्यात्मिक उन्नति में सहयोग मिलता है. (Benefits of Weekly Fasting)
शुक्रवार का व्रत माता लक्ष्मी और संतोषी माता की कृपा के लिए रखा जाता है, जिससे धन, सुख और सौभाग्य बढ़ता है.
शनिवार का व्रत शनि देव के लिए होता है. यह दिन कर्म के फल को अनुकूल बनाने और दुर्भाग्य को टालने के लिए उपयुक्त माना गया है.
रविवार का व्रत सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है. इससे सरकारी कार्यों में सफलता मिलती है, नेत्र रोगों से मुक्ति मिलती है और आत्मबल में वृद्धि होती है. (Benefits of Weekly Fasting)
Also Read This: क्या सावन के अंतिम सोमवार के साथ खत्म हो गया पावन महीना? जानें रक्षाबंधन तक क्या करें…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें