सुप्रिया पांडे,रायपुर। केंद्र सरकार के बजट को लेकर वाम दलों का विरोध सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. 12 से 18 फरवरी तक वामपंथी पार्टियों ने देशव्यापी विरोध सप्ताह मनाए जाने की घोषणा की है. आंदोलन के पहले चरण में जिलों में नुक्कड़ सभाओं के जरिये बजट की खामियां गिनाई जाएगी और 17 और 18 फरवरी को धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जाएगा.

धर्मराज महापात्रा ने बताया कि बजट को लेकर मार्क्सवादी पार्टी द्वारा देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा. इस आंदोलन के तहत विभिन्न राज्यों में विभिन्न बैठकें आयोजित होंगी. हफ्तेभर में विरोध को लेकर लगातार बैठकों का दौर चलेगा. 17 ओर 18 फरवरी को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में महंगाई को ध्यान नहीं दिया गया है. साथ ही रोजगार बढ़ रहा है और लगातार किसान जो आत्महत्या कर रहे है, उन पर विचार नहीं किया गया. देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, लेकिन सरकार को बड़े व्यापारियों के मुनाफे की चिंता है. जिसे देखते हुए आज से नुक्कड़ नाटक के जरिए बजट की खामियां गिनाई जाएंगी और प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में 2 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.