Weight Loss Apps: फिट रहने के लिए या पतला होने के लिए जिम में हजारों रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं हैं. क्या आप जानते हैं कि आप जिम पर बिना पैसे खर्च किए और जिम जाए घर पर भी पतले हो सकते हैं. प्ले स्टोर पर कई ऐसी Weight Loss Apps मौजूद हैं जो आपको घर पर रहकर पतला और फिट होने में मदद करती हैं.

लेकिन अब बात ये आती है कि इनमें से अच्छी ऐप कौन-सी है. आपके इस सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं. हम आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 3 ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 5 में से 4.8 रेटिंग दी गई है. ये ऐप्स आपको फिट रहने और पतला होने में मदद कर सकती हैं.

Home Workout – No Equipment:

यह ऐप आपके डेली रूटीन को ठीक करने में मदद करती है. ऐप ने दावा किया है कि आपको बस इस ऐप के साथ कुछ मिनट देने हैं और आप खुद को फिट और पतला कर पाएंगे. इसमें आपको इक्यूपमेंट और कोच की भी जरूरत नहीं होगी. सारी एक्सरसाइज आप खुद ही कर पाएंगे. इनमें कई तरह की एक्सरसाइज हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर कर सकते हैं. इसे 5 में से 4.8 रेटिंग दी गई है.

Six Pack in 30 Days:

यह आपके बेली फैट को कम करने पर काम करता है. यह ऐब्स बनाने में मदद करती है. यह वर्कआउट ऐप है. इसमें कई लेवल्स दिए गए हैं जो आप आसानी से कहीं भी कर सकते हैं. इसमें वर्कआउट के कई लेवल्स हैं. इसे भी 5 में से 4.8 रेटिंग दी गई है.

Lose Belly Fat – Abs Workout:

इसे भी 5 में से 4.8 रेटिंग दी गई है. इस ऐप के साथ आपको बस 10 मिनट देने हैं और आप अपना बेली फैट घटा सकते हैं. साथ ही पेट अंदर कर सकते हैं. ऐप का दावा है कि कुछ ही हफ्तों में आप इससे बेली फैट्स घटा सकते हैं. इस ऐप से आप कहीं भी वर्कआउट कर सकते हैं.