अमित शर्मा, श्योपुर। ये बदलाव की बयार ही है… जिस चंबल में कभी बेटी किलकारी गूंजते ही खामोशी छा जाती है, उसी चंबल में अब बेटी के जन्म पर जश्न मनाया जा रहा है। बेटी के जन्म पर जश्न मनाने की तस्वीरें श्योपुर जिले के नागर गांवड़ा से सामने आई हैं। यहां 80 साल बाद यानी कि तीन पीढ़ी बीतने के बाद बेटी का जन्म होने पर परिवार ने जमकर जश्न मनाया। लाड़ली के घर आने पर परिवार के पूरे सदस्यों ने फूल बिछाए, बेटी को गाजे बाजे के साथ गृह प्रवेश कराया।

हर्ष फायरिंग का VIDEO वायरलः नाबालिग की शादी में बच्चों के बीच बैठकर युवक ने किए फायर, लाइसेंस निरस्त करने की मांग

दरअसल, श्योपुर जिले के नागर गांवड़ा निवासी भूपेंद्र बैरवा के घर जब बेटी का जन्म हुआ तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। खास बात यह है कि, इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के बाद घर में लक्ष्मी आई हैं। परिवार ने गाजे बाजे के साथ बेटी का गृह प्रवेश कराया। इतना ही नहीं परिजन डीजे की धुन में जमकर थिरके।

Road Accident: बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 10 से अधिक यात्री गंभीर जख्मी

नन्ही परी की मां प्रियंका बैरवा ने बताया कि परिवार में बेटी का स्वागत ठीक उसी तरह किया गया है, जिस तरह शादी के बाद मैं पहली बार आई थी। वहीं बच्ची के ताऊ बताते हैं कि, हमारे परिवार में कोई बेटी नहीं थी। इसलिए हमने अपनी बेटी के गृह प्रवेश को खास बनाने का फैसला किया। डीजे और फूलों से स्वागत किया। घर में लक्ष्मी के आगमन से पूरा परिवार बहुत खुश हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus