Welcome to the Jungle: मुंबई। बीते दिनों क्रिसमस के खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने फैस को एक बड़ा तोहफा देते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टूद जंगल’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर ने न केवल फिल्म के भव्य पैमाने की झलक दिखाई है, बल्कि एक ऐसी खबर पर मुहर लगा दी है जिसका दर्शक दशकों से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण अक्षय और रवीना टंडन का करीब 20 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ आना है.

Welcome to the Jungle के टीजर में दोनों की केमिस्ट्री ने 90 के दशक की यादों को ताजा कर दिया है. पुराने गानों और फिल्मों में उनकी मशहूर जोड़ी को पसंद करने वाले कैस के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. टीजर में दोनों के बीच का तालमेल और सहजता यह साबित करती है कि आज भी इस जोड़ी का जलवा बरकरार है.

एक्शन और कॉमेडी का डबल डोज (Welcome to the Jungle)
अक्षय, जो ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वह कॉमेडी और एक्शन के बीच बेहतरीन संतुलन बनाते दिख रहे हैं. वहीं रवीना की एंट्री ने कहानी में एक नया और फ्रेश जोश भर दिया है. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल पुराने फैंस के लिए एक पुरानी यादों की सवारी होगी, बल्कि युवा दर्शकों के लिए भी मनोरंजन का बड़ा पैकेट साबित होने वाली है.
सितारों की फौज और रिलीज डेट
‘वेलकम टू द जंगल’ में कलाकारों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिसमें सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पटानी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और पुनीत इसर जैसे दिग्गज शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म के मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि यह फिल्म 2026 के मध्य में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जैसे-जैसे रिलीज की घड़ी नजदीक आएगी, अक्षय और रवीना की यह जुगलबंदी निश्चित रूप से फिल्म के लिए सबसे बड़ी यूएसपी साबित होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


