सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राजधानी में होली पर रिकार्ड तोड़ शराब बिक्री हुई. शराब की बिक्री ने पिछले 10 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है. विभाग के अधिकारियों ने जितना बिक्री का अनुमान लगाया था, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने शराब खरीदी है. हालांकि अंग्रेजी शराब के मामले में देसी शराब सबसे ज्यादा बिकी है.

बता दें कि, इस बार शराब की बिक्री ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया है. राजधानी में होली पर 3 दिन के भीतर 18 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है. होली पर सबसे ज्यादा देसी शराब की बिक्री हुई है. विभाग के अधिकारियों ने रायपुर जिले में 12 करोड़ रुपए के शराब बिक्री की उम्मीद की थी, लेकिन विभाग की उम्मीदों के विपरीत शराब की बंपर बिक्री हुई है.इतना ही नहीं महंगी शराब पीने वालों के लिए अलग से प्रीमियम शराब दुकानें भी खोली गई. इसका असर भी शराब बिक्री साफ देखा गया.

इसे भी पढ़ें- खबर का असरः सुरेठा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, कलेक्टर ने 3 भ्रष्ट कर्मचारी और पटवारी के खिलाफ FIR के दिए निर्देश, जानिए पूरा मामला…

रिकार्ड शराब बिक्री के मामले में मंत्री लखमा ने कहा, हमारी शराब नीति हिंदुस्तान में अच्छी नीति है, जिस वजह से झारखंड ने इस नीति को अपनाया है. मध्य प्रदेश सरकार लगातार इस नीति के बारे में पूछ रही और अच्छी चीजों से किसी के पेट दर्द नहीं होना चाहिए. शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आएगा, इसलिए ये अच्छा काम है.