सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. जी हां ठीक सुना आपने स्वर्ग लोक पर केंद्र सरकार के वैक्सीन का काम जोरो पर है. पृथ्वी में वैक्सीनेशन कर अब स्वर्गलोक में मुर्दों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ये बात हम नहीं कह रहे इसका प्रमाण मोबाइल में आया मैसेज है, जिसमें यह साफ लिखा है कि आपको दूसरी डोज लग चुकी है. लेकिन चौकाने वाली बात तो यह कि जिस इंसान को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है वह स्वर्ग सिधार चुका है. इससे तो एक बात साफ है कि सरकार वैक्सीनेशन करने में इतना मशगूल है कि वह अब स्वर्ग पर भी वैक्सीनेशन का काम कर रही है.

बता दें कि, भारत सरकार इन दिनों मृतकों को कोरोना का टीका लगा रही है. हालांकि ये बाते आपको हवा हवाई लग रही होगी, लेकिन यही सच है. ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार से सामने आया है. जहां मरे हुए व्यक्ति को वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाने का मैसेज आया है.चौकाने वाली बात तो ये है कि ये मैसेज मौत के 11 महीने बाद आया है.

इस मामले में मृतक के पुत्र ने बताया कि, मौत के पहले शगुन बाई को बलौदाबाजार जिले में पहला डोज लगा था. मौत के 11 महीने बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाने का मैसेज आया है.जो दुखती रग में नमक लगाने जैसा है. समझ नहीं आ रहा की क्या प्रतिक्रिया दूं. सरकार शायद स्वर्गलोक में भी टीकाकरण कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

विभागीय जानकारी के मुताबिक मेसेज कोविन पोर्टल से आया है, इसमें दो तरीके की गलतियां हो सकती है. पहले तो एंट्री करते समय मोबाइल नंबर गलत एंट्री होने से हुआ होगा या फिर सिस्टम की त्रुटि. इस मामले में भारत सरकार से बात करने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये एंट्री कैसे हुई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें