शशि देवांगन, राजनांदगांव . लोक सुराज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खैर नही. इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी कलेक्टर ने लोक सुराज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को अनुशंसा की है. कलेक्टर की ओर से जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से अनुशंसा की गई है उसमें सीएमओ सहित कई अन्य अधिकारी शामिल है.
राजनांदगांव कलेक्टर ने लोक सुराज अभियान के कार्यो की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया की कुछ अधिकारियों द्वारा लोक सुराज अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही और ढ़िलाई बरत गई है. जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को अनुशंसा की है.
कलेक्टर ने चौकी सीएमओ अशोक सलामे को निलंबित किये जाने के लिए शासन अनुशंसा की है. साथ ही लीड बैंक के अधिकारी प्रकाश जधाव और जीएम डीआईसी शुक्ला को भी भी निलंबन करने के लिए कलेक्टर द्वारा अनुशंसा की गई है. इसके अलावा कलेक्टर ने लेबर अफिसर अजय हेमंत देशमुख शो कॉज नोटिस भी जारी किया है.