स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, कब कौन सा बल्लेबाज धमाका कर जाए कुछ कह नहीं सकते। और आईपीएल में तो कुछ भी हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में दुनिया के एक से बढ़कर एक टैलेंटेड प्लेयर ही हिस्सा लेते हैं। आईपीएल सीजन-11 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, और इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 102 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की तो इस मैच में हीरो साबित हुए टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन, मैच में मैन ऑफ द मैच बने, ईशान किशन ने ऐसी पारी खेल दी, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही।

ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
ईशान किशन ने 21 गेंद में 62 रन की पारी खेली, जिसमें 6 सिक्सर और 5 चौके लगाए, इतना ही नहीं ईशान किशन ने अपनी इस पारी के दौरान 17 गेंद में अर्धशतक भी लगा दिया, जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। ईशान किशन की इस बल्लेबाजी के बाद उनका हर कोई दीवाना हो गया है।

इस स्टार खिलाड़ी ने दिए टिप्स
अपनी इस शानदार पारी के बाद युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने खुलासा किया कि उन्हें बल्लेबाजी से पहले किसने टिप्स दिए, ईशान किशन ने कहा कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टिप्स काम कर गए, इसी कारण वो खुलकर शॉट लगा पाए, जिसका नतीजा सबके सामने है, किशन ने कहा कि बल्लेबाजी करने आने से पहले उन्होंने कप्तान से बात की थी, कप्तान ने कहा आप अपना नेचुरल खेल खेलो, अब पिच पर टिकने की जरूरत नहीं है, जितने भी रन बना सकते हो बनाओ, इसके बाद मैंने क्रीज पर आकर सिर्फ गेंद पर जोर से हिट करने की ही कोशिश की, और अब मैं खुश हूं जिस तरह की बल्लेबाजी कर पाया।

गौरतलब है कि ईशान किशन ने अपनी इस पारी के दौरान कई शानदार शॉट्स लगाए, एम एस धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट लगाया, कुलदीप यादव की 4 गेंद पर चार सिक्सर लगाकर स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, और इस तरह की पारी खेल दी की उनकी टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी, नतीजा ये रहा कि टीम ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली।