रायपुर. इटली के प्रसिद्ध स्कूटर वेस्पा का क्रेज इन दिनों युवाओं में जबरदस्त देखा जा रहा है. वेस्पा स्कूटर अपने स्टाइलिश डिजाइन के कारण युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो गई है. वेस्पा टू विलर के अधिकृत विक्रेता, राजकुमार कॉलेज के सामने वर्धमान वेस्पा में इन दिनों त्योहारी ऑफर की सौगात दी जा रही है. गणेशोत्सव में वेस्पा स्कूटर की खरीदी पर 10 हजार रुपए तक का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है.

गणेशोत्सव के अवसर पर वेस्पा वाहन की खरीदी पर 5 वर्ष का इंश्योरेंस किया जा रहा है. 5 वर्ष की वारंटी एवं 2 वर्ष तक का लेबर चार्ज मुफ्त दिया जा रहा है. इसी के साथ मात्र 3999 की डाउन पेमेंट 5 हजार रुपए तक की बचत या फिर शून्य लागत पर ईएमआई दी जा रही है. ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन चुन सकते हैं.

वर्धमान वेस्पा के संचालक कुनाल वरड़िया ने बताया कि वेस्पा के स्कूटर्स 156 देशों  में चलते हैं.  वेस्पा स्कूटर्स  125 सीसी व 150 सीसी में यह बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटर्स के मुकाबले वेस्पा बहुत अलग है, जैसे इसकी मेंटनेंस की लागत भी बहुत कम है. उदाहरण के तौर पर जहां अन्य स्कूटर्स में 3 माह में आइल चेंज करना पड़ता है. वेस्पा में 6 माह के बाद आइल चेंज करने की आवश्यकता होती है.

वेस्पा स्कूटर्स 5 साला की वारंटी के साथ आते हैं, जिसके पेंट भी कवर्ड है जो कि बाजार में किसी अन्य स्कूटर्स नहीं है. वेस्पा स्कूटर्स बेहद आकर्षक कलर्स जैसे कि येलो, रेड इत्यादि में उपलब्ध है एवं शानदार ऑफर्स के साथ इन्हें घर लाने का यह सबसे अच्छा समय है.