Tapasi Mandal Joined TMC: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में अब एक साल का समय रह गया है। उससे पहले बीजेपी और टीएमसी (BJP and TMC) के बीच शह-मात या कहें कि परसेप्शन का खेल शुरू हो गया है। इस खेल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने पहला बड़ा झटका बीजेपी को दिया है। हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल ने टीएमसी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी विधायक तपसी मंडल ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया। वह पार्टी मुख्यालय में टीएमसी में शामिल हुईं।

देश से ये चार बड़े कानून होंगे खत्म, तैयारी पूरी, आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगे बिल

तापसी मंडल का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि भाजपा, खासकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के गृह जिले पूर्व मिदनापुर में कमज़ोर हुई है। साथ ही विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 77 से घटकर 65 हो गई है।

जादवपुर यूनिवर्सिटी में आजाद कश्मीर और फ्री फिलिस्तीन की पेंटिंग, FIR दर्ज, TMC ने झाड़ा पल्ला, बोली- इसमें वामपंथी छात्र संगठनों का हाथ;

हल्दिया से दो बार की विधायक तपसी मंडल 2020 में माकपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। अधिकारी, तमलुक के भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली और अन्य भाजपा नेताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे दलबदलू के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन मंडल का टीएमसी में शामिल होना इस बात का संकेत है कि पूर्व मिदनापुर में चुनावी मुकाबला 2021 की तरह ही कांटे का होगा। पूर्व मिदनापुर में अब टीएमसी और भाजपा, दोनों के आठ-आठ विधायक हैं। इस बदलाव से टीएमसी को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले हल्दिया शहर, उसके लाभदायक श्रमिक क्षेत्र और बंदरगाह क्षेत्र में अधिकारी की पकड़ ढीली करने में मदद मिलने की संभावना है।

हैकरों के आगे एलन मस्क ‘नतमस्तक’: X बार-बार कर रहे साइबर अटैक, Elon Musk को यूक्रेन पर शक, फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने कहा- हमने किया

मंडल ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास की उपस्थिति में मंडल ने कहा कि भाजपा विभाजनकारी राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसे बंगाल के लोगों ने अस्वीकार कर दिया है और जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकती। इस मुद्दे को उठाने के बावजूद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इसलिए, मैंने भाजपा छोड़ने और ममता बनर्जी की विकास की राजनीति में शामिल होने का फैसला किया है। सोमवार की प्रेस वार्ता के दौरान अपने बार-बार दल बदलने के बारे में पूछे गए कई सवालों का सामना करते हुए मंडल ने कहा कि 2016 में माकपा विधायक बनने पर उन्हें काम करने की अनुमति नहीं थी।

अमेरिका में मंदी की आहटः टैरिफ पॉलिसी के कारण बाजार में 4% तक की गिरावट से मचा हाहाकार, डोनाल्ड ट्रंप का मंदी से इनकार, टेस्ला के शेयर 15 फीसदी गिरे, भारतीय शेयर बाजार में डर का माहौल!- US Stock Market

बता दें कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले परसेप्शन की लड़ाई शुरू हो गई है और ममता बनर्जी इस गेम को हर हालत में जीतना चाहती हैं। सूत्रों के मुताबिक, अभी बीजेपी के कई विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। ममता बनर्जी ने पार्टी के पदाधिकारियों को उन विधायकों और नेताओं से संपर्क करने की हिदायत दे रखी है, जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m