CAPF Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में CAPF (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड महेश कुमार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करवाने वाले रैकेट का सरगना था. कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश पर दर्ज मामले की जांच के दौरान CBI (Central Bureau of Investigation) ने ये गिरफ्तारी की है.

सरकारी स्कूलों पर बढ़ रहा भरोसा, स्कूलों में ड्रॉपआउट रेट घटा, लेकिन चुनौतियां बरकार, आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आई ये बड़ी वजह  

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने यह मामला 2 अगस्त 2023 को अदालत के निर्देश पर दर्ज किया था. जांच में सामने आया कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को फर्जी दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के जरिए CAPF में अवैध रूप से भर्ती कराया गया. सर्टिफिकेट में उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल के नक्सल/उग्रवाद प्रभावित जिलों या बॉर्डर इलाके का निवासी दिखाया गया था. फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में भारी रकम लेकर उम्मीदवारों को नौकरी दिलाई गई.

Waqf Bill: सोमवार को पेश होगी वक्फ संसोधन विधेयक, JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल संसद में पेश करेंगे रिपोर्ट

CBI ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI ने मामला दर्ज होने के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की. CBI को जांच के दौरान 31 जनवरी 2024 को मास्टर माइंड महेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार, महेश कुमार इस भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड है. वह फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट तैयार करवाने वाले रैकेट का सरगना था. उम्मीदवारों से सीधे और बिचौलियों के जरिए भारी रकम वसूली गई थी.

IAS Transfer Breaking News: 68 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

5 दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महेश कुमार चौधरी को अलीपुर स्थित CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. CBI की दर्ज FIR में महेश कुमार चौधरी के अलावा राजू गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

घर के बाहर खेल रही मासूम पर कुत्तों का हमला, नोंच-नोंच कर पेट में किया घाव, मां की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, देंखे VIDEO

जांच में हो सकते है कई बड़े खुलासे

बता दें कि CAPF भर्ती घोटाला मामले में CBI की जांच अभी भी जारी है और यह संभव है कि इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m