नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गाधी भी मौजूद रहे.

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसे थे और संसद सत्र पूरा होने के बाद विपक्षी दलों की बैठक के आयोजन पर जोर दिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बनर्जी से मिलने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सोनिया गांधी के साथ हुई इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘सोनियाजी ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुलजी भी वहां मौजूद थे. हमने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, पेगासस और कोविड-19 के हालात पर चर्चा की. हमने विपक्ष की एकजुटता को लेकर भी बात की. यह अच्छी मुलाकात थी. मुझे लगता है कि भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.’

Read more – 43,654 Fresh Infections Reported; 640 Fatalities Observed