कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में सोमवार देर रात टीएमसी नेता के घर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें और वीवीपैट स्लिप मिली हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आई. सूचना के बाद पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पर मौके पर पहुंची. इस दौरान सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ने पुलिस को बताया कि ‘जब तक हम सेक्टर ऑफिस पहुंचे, तब तक इसे सीएपीएफ ने बंद कर दिया था. इसके बाद मेरे असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर ने कहा कि हम इसे अपने रिश्तेदारों के यहां रख सकते हैं. मुझे नहीं पता था कि वह एक टीएमसी नेता है.’ घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रात में हावड़ा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 के सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार टीएमसी नेता के घर पर ही सोए थे. आयोग ने तपन सरकार की इस हरकत को दिशा-निर्देशों का बड़ा उल्लंघन करार दिया है. आयोग ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि टीएमसी नेता के घर के बाहर मिलीं ईवीएम रिजर्व मशीन थीं, इन मशीनों को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. मामले में दोषी सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी उम्मीदवार के घर मिली थी ईवीएम

बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को हुए असम के करीमगंज में एक बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिली थी, जिसे मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम ले जाया जा रहा था. इसका वीडियो सामने आने के बाद आयोग ने 4 अफसरों को निलंबित कर दिया था.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हुगली (8), हावड़ा (7), दक्षिण 24 परगना (16) शामिल हैं. सुरक्षा इतंजाम के लिए राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 832 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 214 क्विक रिस्पॉन्स टीम चरण में सुरक्षा में तैनात हैं. पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है.

तीसरे चरण में 205 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं. हायमंड हार्बर सीट पर अधिकतम 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में हाईप्रोफाइल कैंडिडेट में बीजेपी के स्वपन दासगुप्ता शामिल हैं जो तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल में 10, 17, 22, और 29 अप्रैल को भी वोटिंग की जाएगी.

असम में आखिरी चरण की वोटिंग

असम में तीसरे यानि आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. 40 विधासभा सीटों पर कुल 337 प्रत्याशी मैदान पर हैं. गुवाहाटी विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में उत्तर पूर्व में बीजेपी के दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा के भी भाग्य का फैसला होगा. वो जालुकबाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़े-असम चुनाव : आरडी और एजेपी गठबंधन, हिमंत बिस्वा के बयान से क्या बिगड़ गया बीजेपी का समीकरण ?

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी

केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इन सभी राज्यों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पांचों की राज्यों के नतीजे एक साथ 2 मई को जारी होंगे.

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th