रायपुर। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तारीखों एलान हो गया है. यहाँ आठ चरण में चुनाव होगा. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके लिए सभी पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय नेताओं का नाम है, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी भाजपा नेता का नाम सूची में शामिल नहीं है.

इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम है. इनके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुख भाई मंडाविया, जुवेल ओराम, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लॉकेट चटर्जी, राजू बैनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सुभाष सरकार, कुनार हेमबरम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चैटर्जी, हीरेन चैटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं.

देखें पूरी लिस्ट …