नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कुछ सख्त कदम उठाए हैं. चुनाव आयोग ने आदेश दिए हैं कि अब कोई पार्टी शाम 7 बजे के बाद रैली या प्रचार नहीं कर पाएगी. इसके अलावा अब वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव शोर थम जाएगा. इससे पहले यह समय सीमा 48 घंटे की होती थी.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘कानूनी मंत्र’ से थाने में हुई प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी, पुलिसकर्मी बने बराती-घराती…
दरअसल, पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के लिए सूचीबद्ध विधानसभा चुनाव में से अब तक 4 दौर की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के लिए शनिवार यानी 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण रफ्तार से बने चिंताजनक हालात के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के सियासी मैदान में उतरीं सभी पार्टियों के साथ शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में यह बैठक कोलकाता सर्किट हाउस में बुलाई गई थी.
इसे भी पढ़ें: इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन
टीएमसी बोली- एक चरण में हो चुनाव
सर्वदलीय बैठक के बाद राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा TMC की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है और वह बाकी बचे चुनावों को एक चरण में चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वे अपना रूख साफ करे. क्या वे हमारी बातों से सहमत हैं कि पहली प्राथमकता कोविड-19 महामारी का सामना करना है और उसके बाद राजनीति?.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त
BJP ने कहा- प्रोटोकॉल्स का करेंगे पालन
बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करेगी. बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक के बाद बीजेपी नेता स्वपन दास गुप्ता ने कहा- हमने चुनाव आयोग को यह सलाह दी है कि एक मजबूत लोकतांत्रिक संस्कृति के साथ सुरक्षा मानदंडों को सुतंलित करने की आवश्यकता है.
प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे
बीजेपी नेता स्वपन दास गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वे हमें बताएं कि वास्तव में राजनीतक दलों को क्या करना चाहिए. हमें उन्हें आश्वस्त किया है कि हम प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे.
इन तारीखों को हुआ मतदान
- 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान
- 1 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
- 6 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर मतदान
- चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
पांचवें चरण के लिए
- 17 अप्रैल को पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान होना है.
- 22 अप्रैल को छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर को मतदान होगा.
- 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर मतदान होगा.
- 29 अप्रैल को आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर मतदान होगा.
- दो मई को होगी वोटों की गिनती.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीईओ और राज्य में सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के बाकी चार चरणों में प्रचार के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें