Female BLO Beaten By Shoes During SIR In West Bengal: पश्चिम बंगाल में एसआईआर पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसआईआर को लेकर बंगाल के दो जिलों में जमकर बवाल देखने को मिला है। एक तरफ, जहां पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बांग्लादेशी’ नागरिक की पहचान करने पर आरोपी और उसके परिवार ने महिला बीएलओ की जूते से पिटाई कर दी। वहीं दूसरी तरफ पिछले दिनों दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में SIR के लिए गए स्पेशल ऑब्जर्वर सी मुरुगन को विरोध और हमले का सामना करना पड़ा था। दोनों ही मामले में चुनाव आयोग (election Commission) ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है।

बंगाल के हुगली जिले के डानकुनी इलाके में ‘बांग्लादेशी’ की शिनाख्त करने पर एक महिला बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की जूते से पिटाई की गई। पीडि़ता का नाम बिमली टुडु हांसदा है। उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बिमली ने बताया कि उन्होंने एसआइआर संबंधी कार्य के तहत अब्दुल रहीम गाजी नामक व्यक्ति की बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर शिनाख्त कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया था। इसी को लेकर गाजी व उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें मारा-पीटा। डानकुनी नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के पांच नंबर बूथ की बीएलओ बिमली ने दावा किया कि गाजी का नाम मतदाता सूची में नहीं है। वह ब‌र्द्धमान में रहने वाले एक व्यक्ति को अभिभावक बताकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रहा है।

स्पेशल ऑब्जर्वर सी मुरुगन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया

इधर पश्चिम बंगाल में स्पेशल ऑब्जर्वर सी मुरुगन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध और हमले पर चुनाव आयोग ने चिंता जताई है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा चूक पर रिपोर्ट मांगी है और भविष्य में ऑब्जर्वर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग की ओर से राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में स्पेशल ऑब्जर्वर की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस के महानिदेशक से इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी गई कि क्या कदम उठाए गए हैं?

स्पेशल ऑब्जर्वर के खिलाफ प्रदर्शन

यह घटना पिछले सोमवार की है। स्पेशल ऑब्जर्वर सी मुरुगन दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में आयोजित SIR हियरिंग सेंटर में डॉक्यूमेंट्स चेक करने गए थे। उस काम के दौरान, कुछ अनजान लोग स्कूल में आकर जमा हो गए और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था। यह घटना एक लोकल ITI कॉलेज के रास्ते में हुई थी. स्पेशल ऑब्जर्वर ने आरोप लगाया कि रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने कार का लॉक तोड़ने और ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की. उस समय मुरुगन ने कहा, मैं चुनाव आयोग के निर्देश पर काम करने आया हूं। फिर, मैं रिपोर्ट करूंगा कि उन्होंने क्या किया। ऑब्जर्वर ने दो दिन बाद रिपोर्ट नई दिल्ली भेज दी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m