West Bengal Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव (India Election) के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में जमकर हिंसा और तोड़फोड़ हुई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने अपने पक्ष में मतदान करने की धमकी दी। इससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया।
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज
वहीं यहां दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ इलाके में बमबाजी हुई है। जानकारी के मुताबिक, भांगर में मतदान से पहले शनिवार सुबह भी हिंसा हुई है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगड़ के सतुलिया इलाके में हुई इस झड़प में आईएसएफ और टीएमसी के करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। बताया गया है कि मौके पर अभी कई जिंदा बम पड़े हुए हैं.।
जानकारी के मुताबिक बवाल की शुरुआत गुरुवार रात से तब हुई, जब टीएमसी कार्यकर्ता कथित तौर पर चुनाव प्रचार के बाद अपने घर लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान उन पर हमला हुआ था। घायलों को कोलकाता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को टीएमसी वर्कर्स ने हमला कर दिया। शनिवार को वोटिंग के दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झड़प होने की खबर है।
सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें दि सातवें चरण में सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है।
2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा ने जीती थी
2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी।
पूर्व PM मनमोहन सिंह ने लिखा ओपन लेटर, बताया सरकार बदलना क्यों जरूरी है?
सातवें चरण में हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट तो भानुमती दास सबसे गरीब कैंडिडेट
सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 299 करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा भाजपा के 44 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 198 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट में दूसरा नाम ओडिशा से BJP कैंडिडेट बैजयंत पांडा (148 करोड़ रुपए) और तीसरा नाम चंडीगढ़ से BJP कैंडिडेट संजय टंडन (111 करोड़ रुपए) का है। सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में ओडिशा के जगतसिंहपुर से उत्कल समाज की उम्मीदवार भानुमती दास का नाम है। उनके पास 1500 रुपए की संपत्ति है। इनके अलावा पंजाब के लुधियाना से जन सेवा ड्राइवर पार्टी के राजीव कुमार मेहरा और पश्चिम बंगाल के जादवपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बलराम मंडल के पास कुल संपत्ति 2500 रुपए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H