West Bengal SIR: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के संशोधन (SIR) कके बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है। अब सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के बाद भी एसआईआर पर बंगाल में घमासान जारी है। ड्राफ्ट लिस्ट में गड़बड़ियों के कारण क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टीएमसी सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव (TMC MP Dev) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस जारी किया है। लिस्ट में मोहम्मद शमी और सांसद देव सहित कई हस्तियां हैं।
इधर टीएमसी ने चुनाव आयोग पर एसआईआर के बहाने लोगों को उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रक्रिया निलंबित करने की मांग की है।
कोलकाता के वार्ड नंबर 93 की काउंसलर मौसमी दास ने बताया कि मोहम्मद शमी को हियरिंग का नोटिस मिला है। उत्तर प्रदेश में जन्मे शमी जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबे समय से वोटर हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके सेंसस फॉर्म में कुछ गड़बड़ियों की वजह से उन्हें हियरिंग के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही एक्टर और घाटल से तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को भी SIR हियरिंग के लिए बुलाया है। इससे पहले कवि जॉय गोस्वामी को भी SIR हियरिंग के लिए बुलाया गया था। उन्होंने और उनकी बेटी ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
बंगाल में SIR पर गरमाई सियासत
काउंसलर मौसमी दास के दावे पर देव ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई कॉल नहीं आया है। उन्होंने उन्हें बुलाए जाने की बात की जानकारी से इनकार किया। इससे पहले जलपाईगुड़ी के एक BDO को भी सुनवाई के लिए बुलाया गया था। वह लाइन में खड़े होकर सुनवाई के लिए पेश हुए। तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग पर SIR के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगा रही है।
ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा
इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। बंगाल सीएम ने चुनाव आयोग पर बिना प्लान के और गलत SIR करने का आरोप है। मुख्यमंत्री ने मांग की है कि अगर राज्य की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो SIR प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया जाए। ममता बनर्जी के बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त को एक लेटर लिखा है। विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि तृणमूल वोटिंग के लिए नकली वोटर्स को बचा रही है। ममता बनर्जी घबरा गई हैं. मुख्यमंत्री ने SIR को सस्पेंड करने के लिए जो लेटर लिखा है, वह इसका सबूत है।
बंगाल में SIR पर उठे सवाल
बता दें कि बंगाल में SIR की हियरिंग एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही है। अगर फॉर्म में कोई गलती है, मैपिंग ठीक से नहीं हुई है या डॉक्यूमेंट्स में कोई दिक्कत है, तो उन्हें हियरिंग के लिए बुलाया जाता है। पूर्व मंत्री कांति गंगोपाध्याय से लेकर सांसद काकली घोष दस्तीदार के परिवार वालों तक को बुलाया गया है। एक्टर कौशिक बनर्जी और एक्ट्रेस लबानी सरकार हियरिंग के लिए बुलाए जाने के बाद आज स्वर्णमयी विद्यापीठ काटजूनगर में पेश हुए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


