TMC Leader Mohammed Ghiyasuddin Cash Bundles Viral Video: अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पारा गर्म है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप के बीच टीएमसी नेता मोहम्मद गियासुद्दीन मंडल का टेबल पर नोटों का ढेर और सामने बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरवल होते ही बंगाल की राजनीति में कोहराम मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप पर विवाद हो गया है। वीडियो में एक टेबल पर नोटों का ढेर दिख रहा है। टेबल के एक तरफ, तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता बैठे नजर आ रहे हैं। उनके सामने, टेबल के दूसरी तरफ 4-5 लोग बैठे हैं। वीडियो में दिख रहे TMC नेता मोहम्मद गियासुद्दीन मंडल हैं। वे नॉर्थ 24 परगना जिले की बारासात-1 पंचायत समिति के उपाध्यक्ष हैं।
वीडियो सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है। हालांकि गियासुद्दीन ने बताया कि वीडियो 2022 का है. एक का लेन-देन चल रहा था. वह सिर्फ बगल में बैठे थे। लेन-देन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। व्यवसायी राकिबुल ने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री के पैसे गिने जा रहे थे। वहीं तृणमूल नेतृत्व ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई दोष साबित होता है तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे विवाद थम नहीं रहा है।
भाजपा बोली- तृणमूल कांग्रेस बंगाल को लूट रही
वीडियो के सामने आने के बाद TMC पर अवैध नकद लेनदेन के आरोप लग रहे है। भाजपा ने TMC नेता के खिलाफ जांच की मांग की। भाजपा नेता तुषार कांति घोष ने 4 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह 2022 का वीडियो है। तुषार घोष ने X पर लिखा- अमित शाह कैसे कह सकते हैं कि बंगाल गरीब है? बारासात में पंचायत समिति के उपाध्यक्ष गियासुद्दीन मंडल नोटों के ढेर के सामने बैठे हैं। उनका दावा है कि यह जमीन सौदे का पैसा है! डिजिटल भुगतान, चेक, बैंक ट्रांसफर के इस युग में भी लोग कैश में पेमेंट भुगतान कर रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता तपस मित्रा ने TMC नेता पर भूमि माफिया होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय एजेंसियों से तत्काल जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल को लूट रही है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच होनी चाहिए।
TMC नेता-बिजनेसमैन का आरोपों से इनकार
वहीं, TMC नेता गियासुद्दीन मंडल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो 2022 का है और उनका लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा- मैं सिर्फ वहां बैठा था। यह पुराना वीडियो है। कुछ दोस्त जमीन के सौदे में शामिल थे, मुझे बस इतना ही पता है।वीडियो में TMC नेता के साथ दिख रहे व्यवसायी रकीबुल इस्लाम ने भी किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह दो साल पुराना वीडियो है और पैसे जमीन के सौदे से जुड़े थे। उनके मुताबिक, मंडल भी उस जमीन सौदे में साझेदार थे और वीडियो में दिख रही जगह उनका ऑफिस नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


