West Bengal Liquor Bill: पश्चिम बंगाल के बार (Bar) में अब महिलाएं भी शराब परोस सकेंगी। दरअसल बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने नया विधेयक पारित कर महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति दी है। इसमें बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 में संशोधन किया गया है। इस विधेयके बाद ON कैटेगरी की शराब की दुकानों में महिलाओं के रोजगार दिया जा सके और यहां पर उनके काम करने पर रोक को हटाया जा सके। भारत के कई राज्यों में महिलाओं को बार में काम करने का अधिकार पहले से है।

दिल्ली: रात के अंधेरे में 3 मंदिरों को तोड़ने पहुंचा एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर, तभी कुछ ऐसा हुआ कि उल्टे पांव भागना पड़ा, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल वित्त विधेयक, 2025 को राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में पेश किया। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधेयक पर चर्चा का करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि विधेयक के दूसरे प्रावधानों के अलावा, यह राज्य सरकार को अवैध शराब बनाने की रोकथाम के लिए गुड़ सहित और भी दूसरे कच्चे माल की आपूर्ति की निगरानी करने का अधिकार देता है।

Cyber ​​Fraud का यह मामला जानकर आपकी रूह कांप जाएगीः 86 साल की महिला को 2 महीने रखा डिजिटल अरेस्ट, 20 करोड़ रुपये ठगे, पढ़े इनसाइड स्टोरी

क्या है ऑन कैटेगरी?

ऑन कैटेगरी बार/शॉप ऐसी जगह होती है, जहां पर शराब को वहीं उसी जगह पर पीने की अनुमति होती है और उसे वहीं परोसा जाता है। ये ऑफ कैटेगरी की दुकानों से बिल्कुल अलग है। ऑफ कैटेगरी में शराब की दुकान में शराब पीने की अनुमति नहीं होती है। यहां से कस्टमर शराब लेकर जा सकते हैं।

रंग पंचमी पर NCP नेता और भाई की हत्या, हत्यारों ने चाकू से गोदकर की हत्या, शोर के बीच दोनों की दब गई चीख-पुकार

इन राज्य़ों में महिलाएं शराब की दुकान पर करती हैं काम

बेंगलुरु में महिलाएं बार में काम कर सकती हैं। 2012 में, कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत, बेंगलुरु पुलिस ने सभी पब और रेस्तरां लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया था, ताकि वो महिलाओं को यहां पर रोजगार देने सकें। वहीं दिल्ली में महिलाओं को बार में काम करने और शराब परोसने की अनुमति है। यहां महिलाओं को बार स्टाफ के रूप में औपचारिक तौर पर काम कर सकती हैं।

‘किसी भी हिंदू को नहीं छोड़ेंगे…’, नागपुर हिंसा का मुख्य आरोपी फहीम खान गिरफ्तार, 500-600 दंगाइयों को जमा किया, जानें कैसे मचाया था आतंक

वहीं मुंबई में बार और शराब-लाइसेंस प्राप्त दुकानों में महिलाएं काम कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि महिलाओं को बारटेंडिंग सहित किसी भी पेशे को अपनाने का अधिकार है। केरल में महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति है। गोवा में भी महिलाएं शराब की दुकानों पर काम कर सकती हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m