West Indies create history in ODI cricket: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में क्रिकेट इतिहास का एक अनोखा अध्याय दर्ज हो गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कुछ ऐसा किया, जो अब तक वनडे क्रिकेट के 50 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। टीम ने बांग्लादेश की पूरी पारी के दौरान अपने सभी 50 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से फेंकवाए, यानी एक भी ओवर तेज गेंदबाजों से नहीं डलवाया।
धीमी पिच पर ‘स्पिन स्ट्रैटेजी’ से चौंकाया
ढाका की पिच अपने धीमे और टर्न लेने वाले स्वभाव के लिए जानी जाती है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने इसी को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक फैसला लिया कि पूरे मैच में केवल स्पिनरों से ही गेंदबाजी करवाई जाएगी। यह फैसला जोखिम भरा जरूर था, लेकिन परिणामों के लिहाज से बेहद सफल साबित हुआ।
वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज, खैरी पियरे और एथनिक एथनाजे ने मिलकर पूरे 50 ओवर फेंके। इन पांचों गेंदबाजों ने न केवल रन गति को नियंत्रित रखा, बल्कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में भी रखा।
गुडाकेश मोती ने झटके सबसे ज्यादा तीन विकेट
स्पिनरों की इस ऐतिहासिक गेंदबाजी में गुडाकेश मोती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि अकील हुसैन और एथनिक एथनाजे ने दो-दो विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की। मोती को छोड़कर किसी भी स्पिनर का इकॉनमी रेट 6 रन प्रति ओवर से ऊपर नहीं गया।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फीकी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने पिच से भरपूर मदद लेते हुए रन बनाने के सारे रास्ते बंद कर दिए। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 213 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, जबकि रेशाद हुसैन ने अंत तक डटे रहते हुए 39 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर किसी तरह 200 के पार पहुंचाया।
अब चुनौती वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सामने
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस स्पिन-फ्रेंडली पिच पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कैसी रहती है। बांग्लादेश के पास भी अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं, और इस धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा।
पहले वनडे में मिली थी हार
गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी। तब बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में रेशाद हुसैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके थे।
अब दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में जो ऐतिहासिक प्रयोग किया है, उसने क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। अगर टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है, तो यह स्पिन गेंदबाजों की ताकत और रणनीति की शानदार मिसाल बन जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H