कुमार इंदर,जबलपुर। WFI और पहलवानों (Wrestlers) के बीच जारी खींचतान के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने एक जांच समिति बनाने का फैसला किया है. इसलिए विश्व चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. यह कमेटी जांच के बाद 1 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा कि हमने खेल संघों से राजनीति को अलग किया है. केवल खिलाड़ियों को समितियों में पद दिया जा रहा हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि निगरानी समिति में मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, कर्नल राजगोपाल, तृप्ति मुरगंडे और राधा श्रीमान हैं.
निगरानी समिति जल्द अपनी जांच शुरू कर देगी, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके. हमारे लिए खेल और खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत अच्छा काम करना शुरू किया है. हम चाहते हैं कि आगे भी बहुत अच्छा हो.
भारत पाक क्रिकेट सीरीज पर खेल मंत्री (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा कि ये बीसीसीआई का विषय है, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने चलते फैसला लिया गया था. खेल में भी जन भावनाओं का ध्यान रखना पड़ता है.
बता दें कि स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. फोगाट के साथ देश के कई स्टार पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर में डब्ल्यूएफआई बॉस और खेल निकाय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक