शशि देवांगन, राजनांदगांव। राजनांदगांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां आत्मदाह करने वाली नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नहीं मिला तो परिजनों को शव ठेले पर ले जाना पड़ा।
मामला राजनंदगांव जिले के मेडिकल कॉलेज का है। यहां शनिवार को एक छात्रा द्वारा आत्मदाह करने के बाद उसका शव लाया गया था। शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद उसे उसके लिए शव वाहन नहीं दिया गया। इसके बाद शव को लड़की के परिजन ठेले पर लाद कर ले गए।
जब अस्पताल प्रबंधन को इस बात की खबर लगी तो उनके होश फाख्ता हुए और आनन-फानन में शव वाहन को भेजा गया लेकिन परिजनों ने शव को अस्पताल के वाहन से ले जाने से इंकार कर दिया और निजी वाहन से अपने घर ले गए।
मामले की जानकारी कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का घेराव किया।