ग्वालियर। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के एक अधिवक्ता पर बुरी तरह भड़क गए और नजर हो कर बीच सुनवाई में कोर्ट से बाहर चले गए। ये तब हुआ जब हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के रोजाना की तरह कोर्ट रूम में मामलों की सुनवाई कर रहे थे।

नर्मदा नदी में डूबे दो युवकों की लाश तीन दिन बाद मिली: कुंड में फंसी हुई थी दोनों की लाश, अपने आप बाहर आया शव

आखिर क्या था माजरा
हाईकोर्ट में बुधवार को ग्वालियर खंडपीठ के जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के हर दिन की तरह अपने कोर्ट रूम में मामलों की सुनवाई कर रहे थे। तभी कोर्ट रूम में बैठे हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी अधिवक्ता का अचानक फोन बज उठा। जिससे कोर्ट के नियम और सुनवाई में रूकावट पैदा हुई। जिसपर जस्टिस को गुस्सा तो आया लेकिन उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिवक्ता का मोबाइल फोन जब्त करवा लिया।

इसके बाद एक बार फिर शांति से मामले की सुनवाई शुरू ही हुई थी कि कोर्ट रूम में बैठे किसी अन्य अधिवक्ता का भी फोन बज गया। जिसपर अधिवक्ता ने अपना फोन जमा करने के लिए दिया और कहा ‘Bar’ के पदाधिकारी का फोन बजा तो उसे जमा किया गया तो अब मेरा भी जमा करवाए।

वोट डालो और यहां फ्री में पोहा, जलेबी, कोल्ड ड्रिंक्स, आइस्क्रीम खाओ, 56 दुकान की अनोखी पहल

बस फिर क्या था, कोर्टरूम में इस तरह का माहौल देख जस्टिस फड़के काफी नाराज हो गए और वे कोर्ट रूम से ही उठकर बाहर चले गए। जस्टिस के जाने के बाद सुनवाई काफी देर तक रुकी रही। वहीं जब वे वापस आए तो फिर उन्होंने मामलों की सुनवाई शुरू की। इधर अधिवक्ताओं के इस बर्ताव के चलते उनके फोन शाम 5 बजे तक कोर्ट में जमा रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H