स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 खत्म हो चुका है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार फिर से चैंपियन बन चुकी है, आईपीएल में तीसरी बार खिताब जीतने में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सफल रही. सीजन-11 का फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां सनराइजर्स की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. तो इसमें सबसे बड़े हीरो साबित हुए शेन वाटसन, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में ऐसी ऐतिहासिक शतकीय पारी खेल दी, जिसे हर कोई याद रखेगा, जब-जब आईपीएल सीजन-11 के चैंपियन टीम के बारे में याद किया जाएगा, शेन वाटसन की इस पारी को हर कोई याद करेगा.
आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स के हर खिलाड़ी ने लगभग-लगभग ठीक-ठाक खेल दिखाया, जिसे जब मौका मिला टीम को जीत दिलाई. यहां तक कि इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे फाफ डुप्लेसिस ने भी पहले क्वालीफायर मुकाबले में वन मैन आर्मी की तरह बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में अहम योगदान दिया, लेकिन इसी टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी रहा जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना गया, जिसे वो कभी भी नहीं बनाना चाह रहे होंगे. लेकिन क्रिकेट तो यही है यहां जो न चाहो वो भी हो जाता है.
ये क्या रिकॉर्ड बना गया चैंपियन टीम का खिलाड़ी ?
वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन बन गई, और जब टीम चैंपियन बन जाती है तो टीम की हर कमजोरी को नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रंप कार्ड ही फ्लॉप साबित हुआ, जिस खिलाड़ी पर खुद कप्तान धोनी को हमेशा बहुत भरोसा रहता है वही खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना गया, जिस रिकॉर्ड को कोई भी चैंपियन खिलाड़ी अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा. ड्वेन ब्रावो जिसे हमेशा कप्तान एम एस धोनी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, ड्वेन ब्रावो आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज साबित हुए, मतलब ब्रावो की गेंद पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए.आईपीएल के इस सीजन में ब्रावो ने 16 मैच में 53.3 ओवर डाले जिसमें 9.96 की इकॉनमी रेट से 533 रन खर्च किए. इतना ही नहीं फाइनल मैच में ब्रावो ने 4 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 46 रन लुटाए. ब्रावो से पहले आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज उमेश यादव थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड ब्रावो के नाम हो गया है.
धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं ब्रावो
गौरतलब है कि ब्रावो ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं गेंदबाजी तो करते ही हैं जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और लंबे-लंबे शॉट्स भी लगाते हैं. आईपीएल में हमेशा ब्रावो का ऐसा खेल देखने को मिलता रहा है. कप्तान एम एस धोनी को भी अपने इस खिलाड़ी पर हमेशा भरोसा रहा है. भले ही ब्रावो रन लुटा रहे थे लेकिन एम एस धोनी लगातार इस गेंदबाज को डेथ ओवर्स में इस्तेमाल कर रहे थे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी को इस खिलाड़ी पर कितना भरोसा है. वैसे आईपीएल के पिछले सीजन तक ब्रावो इस बात को साबित भी करते आए हैं डेथ ओवर्स में ब्रावो की गेंद पर रन बनाना इतना आसान नहीं रहता है, हलांकि मौजूदा सीजन उनका सही नहीं गुजरा है.
राइट टू मैच कार्ड के जरिए किया था टीम में शामिल
आईपीएल सीजन-11 के लिए ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए टीम में शामिल किया था. जिसके लिए सुपरकिंग्स की फ्रेंचाईजी ने 6.40 करोड़ रुपए भी खर्च किए थे. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए कितने कीमती हैं. लेकिन जिस उम्मीद के साथ ब्रावो को टीम ने अपनी टीम में शामिल किया था, आईपीएल के मौजूदा सीजन में ब्रावो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. बल्कि आखिरी-आखिरी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने साथ जोड़ लिया. जिसकी उम्मीद उनके फैंस को बिल्कुल भी नहीं रही होगी.