रायपुर. मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके धान खरीदी पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को सभी किसान केंद्र सरकार से अनुरोध करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र ने मना कर दिया है, इसके बाद भी अनुरोध करने का राज्य को अधिकार है.
अकबर ने वायरल हो रहे पत्र पर कहा पत्र में केंद्र सरकार की एमएसपी का ज़िक्र है. अकबर ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकार किसानों से 2500 रुपये की दर से धान खरीदेगी.
अकबर ने बताया कि भूपेश बघेल लगातार पत्र लिखकर ये मांग कर रहे हैं कि सेंट्रल पूल के लिए जिस तरह से 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल पिछले साल केंद्र द्वारा लिया गया था, वैसे ही इस साल भी लिया जाए. अकबर ने कहा कि केंद्र ने राज्य को चिट्ठी लिखकर ये कहा है कि पीडीएस के लिए जितने चावल की ज़रुरत है, उसके मुताबिक धान राज्य सरकार खरीद ले. जबकि बोनस देने की वजह से वो छत्तीसगढ़ से बाकी केंद्रीय पूल में आने वाला चावल नहीं खरीद पाएगा.
रेणुका सिंह के केंद्र से समन्वय न बनाने के आरोप पर कहा कि सीएम पीएम को लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं. ये चिट्ठी समन्वय बनाने के लिए ही है.