स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका का भारत दौरा खत्म हो गया और अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए आज टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया, बांग्लादेश भारत दौरे पर आएगी।

टीम इंडिया के टी-20 टीम में एक बार फिर से एम एस धोनी को सेलेक्ट नहीं किया गया है, और टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने एमएस धोनी को लेकर कई अहम बातें कही हैं।

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अब हम आगे बढ चुके है, हम अपने विचारों में साफ हैं वर्ल्ड कप के बाद से हम साफ हैं हमने रिषभ पंत का समर्थन करना शुरू कर दिया है, और उन्हें अच्छा करते हुए देखा भी है, अब हम ये साफ कर चुके हैं कि हम सिर्फ उन पर ध्यान देंगे।

चीफ सेलेक्टर ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप के बाद से ही हम युवाओं के विकल्प देख रहे हैं, इसलिए आप हमारी सोच को समझ सकते हैं, हमने निश्चित तौर पर धोनी से बात की है, और उन्होंने ने भी युवाओं को समर्थन करने की हमारी बात का समर्थन किया है।

पंत को लेकर एमएसके प्रसाद ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप के बाद से मेरी इस पर स्पष्ट राय थी कि अब हम रिषभ पंत को आगे बढ़ाएंगे इसलिए हम अब भी उनका पक्ष लेंगे और देखिए कि वो अच्छी प्रगति कर रहे हैं।