महराजगंज. निचलौल थाने में कई बरसों तैनात होमगार्ड मनोज कुमार ने पासपोर्ट सत्यापन करने के लिए एक युवक से हजारों रुपए की रिश्वत मांगी.
उसने युवक से कहा कि तुमको सिस्टम क्या मालूम, पैसा ऊपर तक जाता है और साहब को खर्चा भी देना है, हम अपने बाल-बच्चा का पेट दाबकर अपने वेतन से पैसा देंगे क्या.

युवक ने इसका टि्वटर के माध्यम से शिकायत किया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जांच का आदेश दिए हैं. मनोज थाने के आफिस में बैठ कर बकायदा थानेदार की तरह थानेदरी भी करता हैं और तो और थाने के दीवान व मुंशी काम मुकदमा दर्ज करने से लेकर पासपोर्ट सत्यापन तक का काम करता हैं.

कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. एक होमगार्ड थाने के आफिस में बिना वर्दी के क्यों रहता हैं ? होमगार्ड की थाने के आफिस में क्या काम हैं ? आखिर क्या मजबूरी हैं महराजगंज के पुलिस के सामने जो होमगार्ड मनोज को निचलौल थाने से उसका एक बार भी तबादला किसी अन्य जगह अभी तक नहीं हुआ.
इधर युवक अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए गिड़गिड़ाता रहा. सर पता रहता कि थाने में आकर भी पासपोर्ट सत्यापन के लिए पैसा देना होगा तो थाने क्यों आते. सर दूर से आया हूं, सर मेरे पासपोर्ट का सत्यापन कर दीजिए. मैं गरीब हूं और जरूरी कागजात भी लाया हूं. इस पर मनोज होमगार्ड कहता है पूरा कागज देने से क्या होगा. पैसे दो, नहीं तो जाओ, पासपोर्ट सत्यापन रिजेक्ट कर दूंगा, फिर से प्रोसेस करना.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य ने सर्राफा व्यापारी को दी धमकी, मांगी 10 लाख रंगदारी

निचलौल थाने के आफिस में 24 घंटे होमगार्ड मनोज का बैठना कई सवाल खड़ा करता है. आखिर वह कौन बड़े अधिकारी है जो पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसे लेते हैं ? मनोज होमगार्ड का पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने व लोगों से पैसा ऐठने के मामले पूर्व में भी सामने आए है पर लोग किसी अधिकारी से शिकायत नहीं की. लेकिन अब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महराजगंज से की गई है और पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. अब देखना दिलचस्प होगा महराजगंज जिले के तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ क्या कार्रवाई करते हैं ?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक