रायपुर। तारीख़ 10 नवम्बर 2020,आज का पंचांग -विक्रम संवत- 2077,शक संवत – 1942,माह – कार्तिक,पक्ष- कृष्ण,तिथि – दशमी
दिन- मंगलवार,सूर्योदय समय – 6 : 15,सूर्यास्त – 5 : 20,आज का राहुकाल – दोपहर 3 : 00 से 4 : 30 तक.

आज का विशेष

भगवान हनुमान जी की पूजा करना लाभदायक है.

आज का राशिफल

1..मेष– रहन-सहन कष्ट में हो सकता है ,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ,संतान सुख में वृद्धि होगी .

2..वृष- आशा और निराशा के भाव रहेंगे ,आत्मविश्वास से कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा, यात्रा का योग है .

3..मिथुन- दिनचर्या व्यवस्थित हो सकती है, बुजुर्गों से संबंधित कष्ट में हो सकता है, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा .

4..कर्क- क्रोध व वाणी को संयम रखें ,प्रॉपर्टी संबंधित खर्च होंगे, मित्रों का सहयोग होगा, यात्रा को टालें.

5..सिंह- नये लोगों से लाभ, आय के स्रोत बनेंगे, मान सम्मान में वृद्धि होगी, नेत्र व पाचन संबंधी विकार हो सकता है.

6..कन्या- वाहन संबन्धित खर्च ,शिक्षण में व्यवधान, धार्मिक यात्रा का योग है .

7..तुला- परिवार की अधिक जिम्मेदारी होगी ,नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा ,जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है,

8..वृश्चिक- क्रोध व व वाणी को संयम रखें, स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता का भय बना रहेगा.

9..धनु- मन अशांत रहेगा,मेहमान आने का योग होगा, पारिवारिक स्वास्थ्य संबंधित विकार हो सकते हैं.

10..मकर- पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा, मानसिक शांति मिलेगी ,धन की पूर्ति होगी.

11..कुंभ- शिक्षा में व्यवधान, प्रेम संबंध में सफलता ,मित्रों का सहयोग मिलेगा, कार्य की अधिकता रहेगी..

12.. मीन- कार्य क्षेत्र में परिवर्तन का योग है ,यात्रा का योग होगा ,वाहन से कष्ट हो सकता है ,खर्च की अधिकता रहेगी .

संजय चौधरी,श्री फलित ज्योतिष रायपुर,9977567475.