सतीश चांडक, सुकमा। गुरुवार सुबह जिले के केरातोंग स्थित नवीन कन्या आश्रम की छात्रा वंजामी गंगी की मौत सामान्य या फिर बीमारी से नही हुई है। बल्कि सिर पर गंभीर चोटे आने से और सिर में खून जमा होने के कारण हुई है ये बात छिंदगढ़ बीएमओ ने पीएम रिपोर्ट में कही।

गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे जिले के केरातोंग आश्रम में कक्षा पांचवी की छात्रा वंजामी गंगी की मौत हो गई थी। उस वक्त बताया जा रहा था कि उसे डायरिया हुआ है एक दो दिन से दस्त लग रहा है और उसका इलाज भी करवाया गया। लेकिन इसकी मौत हो गई।

ऐसा नही है उस बच्ची को पहले से कोई बीमारी थी या फिर वो लंबे समय तक बीमार थी। परिजनों की माने तो वो मंगलवार को गंगी से मिलकर गए थे। उस वक्त उसकी तबियत एकदम ठीक थी। उनका भी यही कहना था कि एक दो दस्त से मौत कैसे हो सकती है।

मेरी बहन के साथ हुई मारपीट 

उसी आश्रम में पढ़ रही उसकी छोटी बहन प्रतिभा ने बताया कि रात में मेरी बहन गंगी को अधिक्षिका ने करीब 8 बजे बाहर निकाल दिया। और कपड़े भी निकाल दिए। साथ ही उसके साथ मारपीट की गई।

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

छिंदगढ़ अस्पताल के बीएमओ वी वी सत्यनारायण ने फ़ोन पर बताया कि पीएम में उस बच्ची के सिर पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही खून जमा हो गया। यही मौत की असली वजह है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम रिपोर्ट तैयार कर ली गई लेकिन अभी तक कोई लेने नही आया।