बालकृष्ण अग्रवाल. गौरेला. आज एक बस यात्री को मोबाइल में जरा ऊँचे स्वर में बात करना इतना महंगा पड़ गया कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. मोबाइल में जरा ऊँची आवाज में बात करने पर एक यात्री ने आपत्ति किया. इस दौरान दोनों यात्रियों के बीच कहा-सुनी हो गई. बाद में बस कंडक्टर ने दोनों को अलग-अलग जगह बैठा दिया. इतने पर भी विवाद नहीं थमा. एक यात्री ने कॉल करके अपने परिजनों को बुला लिया और दूसरे यात्री जिसने मोबाइल में तेज आवाज में बात की थी उसकी बस रोककर जमकर धुनाई कर दी और उसके पैसे छीन लिए.

पीड़ित

अब मामले को आप जरा विस्तार से समझ लीजिये. बिलासपुर के अशोकनगर के रहवासी बलदाऊ साहू अपने भांजा-भांजी को लेकर मनेन्द्रगढ़ से पेंड्रारोड जाने वाली यात्री बस में बैठकर निकले थे. यात्रा के दौरान मनोज राठौर अपनी पत्नी के साथ उसी बस में पेंड्रारोड जाने को सवार हुए. सफ़र के दौरान कुदरी गांव के पास बलदाऊ साहू का मोबाइल घनघनाया और उसने कॉल रिसीव कर बात करना शुरू कर दिया. बगल में बैठे यात्री मनोज राठौर ने आवाज जरा धीमे कर बात करने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई.

कहासुनी पर ही बात ख़त्म नहीं हुई. मनोज राठौर ने कॉल करके अपने और कई साथियों को बुला लिया. उसके साथियों ने बीच रास्ते में बस रोक ली. यात्री बलदाऊ साहू को बस से उतारकर जमकर धुनाई कर दी और आरोपियों ने उसके पैसे भी छीन लिए. पीड़ित बलदाऊ साहू उसी बस में पुनः सवार होकर पेंड्रा पहुंचे. पीड़ित पक्ष के रिपोर्ट पर गौरेला पुलिस ने मारपीट और लूटपाट की धारा पंजीबद्ध कर लिया है. साथ ही इस मामले के दो आरोपी मनोज राठौर और गुलाब राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.