इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के जूते आजकल विशेषज्ञों की नज़र में हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किम के जूतों में ऐसा है क्या… लेकिन उनके जूतों को लेकर लोगों में जिज्ञासा पैदा हो गई है. अब किम के जूतों को लेकर किस तरह विशेषज्ञों की नज़र है, ये इसी बात से पता चलता है कि एक जाने-माने अखबार ने उनके जूतों पर अध्ययन के लिए सात विशेषज्ञों की टीम बना डाली.
उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से किम की मुलाकात की शुरुआत से ही विशेषज्ञों की नज़र उत्तर कोरिया के नेता के जूतों पर है. किम वैसे तो ढीले पैंट पहनते हैं, जिनसे उनके जूते पूरी तरह से ढंक जाते हैं. अधिकतर लोग ये मानते हैं कि इसके पीछे उनका मकसद कुछ छिपाना हो सकता है.
दरअसल दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से किम की मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे ये लगा कि किम के जूते हाई हील के हैं. दक्षिण कोरिया के अख़बार ‘चोसुन इल्बो’ ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि सालों तक उत्तर कोरिया अपने नेताओं की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट करता रहा है. किम जोंग उन के पिता किम जोंग-द्वितीय भी हाई हिल के जूते पहना करते थे.
वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि किम खुद को एक लंबे कद के नेता के तौर पर पेश करना चाहते थे. कुछ विशेषज्ञ ये मानते हैं कि सत्ता से जुड़ी छवि को लेकर बनी धारणाओं के मामले में उत्तर कोरिया कोई अनूठा देश नहीं है. वहां भी लंबे कद को सत्ता और आदर का प्रतीक माना जाता है.
किम को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी कभी ‘लिटिल रॉकेट मैन’ कहकर तंज किया था. नवंबर, 2017 में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट किया था, “किम जोंग-उन ने मुझे बूढ़ा कहकर मेरा अपमान क्यों किया. मैंने तो कभी उन्हें ठिगना और मोटा नहीं कहा.”
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की सरहद पार कर अपने सबसे कट्टर दुश्मन देश दक्षिण कोरिया गए और वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात कर इतिहास रच दिया.