नई दिल्ली। डेनमार्क के कोपाहेगन में एक शराब की बोतल चोरी हो गई है, शराब की बोतल चोरी होने से हड़कंप मच गया है. कोपाहेगन पुलिस उस चोर की तलाश में जुट गई है जिसने बोतल चोरी कर ली है. आप भी सोच रहे होंगे कि शराब की इस बोतल में ऐसा क्या है जिसके लिए डेनमार्क में हड़कंप मच गया और पुलिस को लगाना पड़ा. चलिए आपको बता ही देते हैं कि शराब कि यह बोतल इतनी सुर्खियों में क्यों है? दरअसल यह दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतल है, इसकी कीमत सुनकर आप का सिर चकरा जाएगा. इसकी कीमत हजार-दस हजार नहीं बल्कि 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
अब आप भी यह सोच रहे होंगे कि भई इसमें ऐसा क्या है कि इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. तो आपको बता दें कि वोदका की इस बोतल को 3 किलो सोना और 3 किलो चांदी से बनाया गया है. इसमें 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं. इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरिज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में भी हो चुका है.
RT.com की खबर के मुताबिक मंगलवार की रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल को Vesterbro के कैफे 33 से चोरी कर लिया गया है. RT.com को बार के मालिक इंगबर्ग ने बताया कि एक शख्स जब म्यूजियम बंद था उस दौरान दीवार फांदकर पहुंचा और म्यूजियम में घुसने में कामयाब हो गया. फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किया है. जिसमें एक शख्स चेहरे पर मुखौटा लगाए एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है.
वोदका चोरी होने के बाद बार के मालिक ने कहा- ”मैं काफी उदास हूं, वो बोतल बाकी शराब में सबसे बेहतरीन शराब थी. मेरे पास 1200 शराब की बोतल हैं. उनमें सबसे स्पेशल बोतल थी वो.”
उधर इस मामले में कोपाहेगन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दुनिया की सबसे कीमती शराब की बोतल और उसे चोरी करने वाले उस शख्स की तलाश शुरु कर दी है.