प्योंगयोंग (उत्तरी कोरिया)। उत्तर कोरिया की सरकार ने 11 दिनों के लिए लोगों पर हंसने के साथ शराब पीने और शॉपिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग इल की मौत की दसवीं बरसी पर शुक्रवार से यह 11 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है. अन्यथा बीते सालों में यह प्रतिबंध दस दिनों के लिए लगाया जाता था.
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग इल का हार्ट अटैक से 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया था. 69 वर्षीय किम जोंग इल ने 1994 से लेकर 2011 तक राज किया था, उनके निधन के बाद अब उनके सबसे छोटे पुत्र किम जोंंग ने सत्ता संभाली है. रेडियो फ्री एशिया ने प्रतिबंध की पुष्टि करते हुए बताया कि देश में अगले 11 दिनों तक तमाम मनोरंजन की गतिविधियों पर भी रोक लगी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने कह दी ऐसी बात … जिसे सुनकर तमतमा जाएंगे कांग्रेसी …
रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, शोक की अवधि में आपके परिवार के किसी सदस्य की मौत भी हो जाती है, तो भी परिवार के सदस्यों को जोर से रोने की इजाजत नहीं है. यही नहीं अंतिम संस्कार भी इस अवधि के दौरान नहीं किया जा सकता. 11 दिन की अवधि खत्म होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. यहां तक शोक की अवधि के दौरान लोगों को अपना जन्मदिन मनाने तक की छूट नहीं दी गई है.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक