पटना। बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़े नित नए मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में तो शिक्षा विभाग ने हद ही कर दी. शिक्षा विभाग ने कश्मीर को अलग देश की मान्यता ही दे दी. दरअसल सातवीं क्लास की अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय में एक सवाल पूछा गया है. सवाल है कि जब चीन के लोगों को चायनीज कहा जाता है तो नेपाल के लोगों को क्या कहा जाता है. इसके बाद इंग्लैंड के लोगों को क्या कहा जाता है. फिर कश्मीर के लोगों के बारे में और अंत में भारत के लोगों को बारे में पूछा गया कि उन्हें क्या कहा जाता है.
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसे बड़ी गलती मान रहे हैं लेकिन वे इसका ठीकरा प्रिंटर पर फोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि सवाल छापने वाला प्रिंटर इसके लिए दोषी है. यह एक बड़ी गलती है जो नहीं होनी चाहिए. इस मामले में अब जांच का आदेश दे दिया गया है.
बिहार में भाजपा, सरकार में शामिल है ऐसे में शिक्षा विभाग की यह गलती पार्टी के लिए गले की हड्डी साबित हो रही है. इस गलती के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है.