रायपुर। लीजिए लल्लूराम डॉट कॉम की एक और खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर 30 साल से ट्राईसाइकिल के लिए भटक रहे मिलाप दास से जुड़ी है. जिन्हे अब समाज कल्याण विभाग से लल्लूराम डॉट कॉम की पहल के बाद साइकिल मिल गई है.

कहते है लम्बे इंतज़ार के बाद जब कोई चीज़ मिलती है. उसकी ख़ुशी ही अलग होती है और जब इंतज़ार 30 साल लम्बा हो तो बात और भी ख़ास हो जाती है. कुछ ऐसा ही मिलाप दास के साथ हुआ है. जिनको 30 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आज ट्राईसाइकिल मिली.  मिलाप दास और उनके भाई गुलाब दास की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने इस पर संज्ञान लिया. बोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से संपर्क करने के बाद मिलाप दास के 30 सालों का इंतज़ार तीन दिनों में खत्म कर दिया. सोनमणि बोरा के पहल के बाद आरंग के विधायक नवीन मार्कंडेय ने मिलाप दास को ट्राईसाइकिल भेंट की.

इस दौरान मिलाप दास के चेहरे पर दर्द की जगह खुशी देखते बन रही थी.  किसी पर बोझ बनने से अब मिलाप दास को मुक्ति मिल गई थी. मिलाप दास ने इसके लिए लल्लूराम डॉट कॉम का धन्यवाद किया.

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZnvaZFCGNAg[/embedyt]