नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई दी, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें निशाने पर ले लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ‘डियर मिस्टर जेटली- देश को ये याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि पीएम जो कहते हैं, उसका मतलब वो नहीं होता और जो मतलब होता है, उसे वे कहते नहीं हैं.’ राहुल गांधी ने ‘बीजेपी झूठी है’ हैशटैग के साथ ये ट्वीट किया.
दरअसल पाकिस्तान के राजनयिक से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटाक्ष दिया था. इसे लेकर संसद में भी विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान का विरोध कर रहा था. पिछले कई दिनों से पीएम के बयान पर संसद में हंगामा जारी था. प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कल अरुण जेटली ने सफाई दी. बुधवार को राज्यसभा में नेता सदन अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल नहीं उठाए थे. जेटली ने कहा, ‘पीएम मोदी ने अपने बयानों और भाषणों में जो कहा था, उसका मकसद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह या पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाना नहीं था.’ जिसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है.
संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस इस बात पर अड़ी हुई थी कि पीएम मोदी को संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गरिमा और देशभक्ति पर सवाल उठाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर के घर हुई डिनर मीटिंग को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि इस दौरान गुजरात में बीजेपी को हराने को लेकर चर्चा हुई थी. पीएम मोदी के इस बयान ने चुनावी रुख ही बदल दिया था.
गुलाम नबी आजाद ने धन्यवाद कहा
राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गतिरोध की वजह बने मुद्दे पर सफाई देने के लिए मैं राज्यसभा के नेता सदन को धन्यवाद देता हूं.