Kajari Teej Me Kin Chizo Ka Daan Kre : जुलाई के महीना लगते ही त्योहारों की बहार सी आ जाती है. अभी राखी का त्योहार गया है और आने वाले दिनों में जन्माष्टमी, कमरछठ, कजरी तीज पड़ने वाली है. इस साल कजरी तीज का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा. सनातन धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है, और सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत करती हैं.
ऐसा माना जाता है कि जो अविवाहित कन्याएं इस दिन उपवास करती हैं उनको मनचाहा वर मिलता है. इस दिन दान करने से भी बहुत पुण्य मिलता है. तो आइए जानते हैं कि कजरी तीज के दिन आप किन चीजों का दान कर सकते हैं
सिंदूर
कजरी तीज के दिन आप किसी सुहागिन महिला को सिंदूर का दान जरूर करें. ऐसा करने से यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है तो वह दूर होती है.
कपड़े
कजरी तीज के दिन किसी जरूरतमंद को कपड़े का दान भी करें ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में और भी मधुरता आती है.
श्रृंगार सामग्री
16 श्रृंगार का दान बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें आप चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, आलता, नेलपॉलिश, काजल, सिंदूर के साथ अन्य श्रृंगार की सामग्री रखकर दान करें. इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं, और जीवन खुशहाल होता है.
दूध-दही का दान
इस दिन दूध, दही, घी,मिश्री का दान करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इनके दान से वैवाहिक जीवन में सुख बना रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक