Puja ke Phool Gir Jaye To Kya Kre : हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का सबसे ज्यादा महत्व होता है. सुबह उठ कर नित्य कर्म के बाद सबसे पहले भगवान का स्मरण किया जाता है. भगवान को पुष्प अर्पित किया जाता है. फूल चढ़ा कर हम ईश्वर के प्रति आदर और श्रद्धा प्रकट करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम भगवान में फूल चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं उसी दौरान भगवान में चढ़ाया गया फूल नीचे गिर जाता है. क्या आपने सोचा है कि इसका क्या मतलब होता है और उस गिरे हुए फूल का क्या करना चाहिए.

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं कि उस गिरे हुए फूल का आप क्या कर सकते हैं.

शुभ संकेत

पूजा के दौरान ईश्वर को अर्पित किया फूल का अपने आप गिर जाना बहुत ही शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हुए हैं, और आपको उनका आशीर्वाद मिला है.

रख लें तिजोरी में

अब सवाल उठता है कि इस गिरे हुए फूल का क्या करना चाहिए?तो आपको बता दें कि इस गिरे हुए फूल को आप एक लाल या पीले रंग के कपड़े में एक रुपये के सिक्के के साथ बांध लें और इसे आप अपनी तिजोरी में रख लें.इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी.