रायपुर। राजधानी मेें चार बच्चों के अपरहण का मामला प्रकाश में आया है. जहां तीन नाबालिग लड़कियों और एक नाबालिग लड़के का अपहरण किया गया है. सबसे चौकानें वाली बात यह है कि यह चारों अपहरण एक ही थाना टिकरापारा क्षेत्र से हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

पहला अपहरण 25 अक्टूबर के दिन टिकरापारा थाना क्षेत्र के चौरसिया कॉलोनी से हुआ. जहां से एक 17 वर्षीय लड़की को अज्ञात व्यक्ति उठा ले गये. दूसरी घटना 26 अक्टूबर की बताई जा रही है. इस दिन टिकरापारा थाना के ही संतोषी नगर उत्कल बस्ती से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 साल की लड़की का अपहरण किया गया. यह क्रम इतने पर ही नहीं रूका. इसके बाद 27 अक्टूबर को भी टिकरापारा थाना क्षेत्र के ही बृज नगर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक 15 साल के लड़के और एक 15 साल की लड़की का अपहरण हो गया.

इन तीनों मामले की शिकायत बीती रात टिकरापारा थाने में की गई. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही अपहरणकर्ताओं की पहचान हो सकी है.